सवाई माधोपुर : नए मामलों से चार गुना मरीज हुए ठीक, 10 प्रतिशत रही पाजिटिविटी रेट

By: Ankur Fri, 21 May 2021 1:16:06

सवाई माधोपुर : नए मामलों से चार गुना मरीज हुए ठीक, 10 प्रतिशत रही पाजिटिविटी रेट

जिले में गुरुवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जिला लेब में हुई जांच रिपोर्ट में 60 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ जिले में 225 लोग रिकवर भी हुए हैं जो की संक्रमित के लगभग चार गुना हैं। जन अनुशासन एवं गाइडलाइन का पालन करने से कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरने लगा है। पिछले चार पांच दिन से संक्रमितों की संख्या घटी है तथा रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

गुरुवार को 618 सैंपल की जांच की गई। पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में से सवाई माधोपुर में 26, गंगापुर में 15, बौंली में 4, खंडार में 9 एवं बामनवास क्षेत्र में 6 रहे। इसी के पॉजिटिव की दर भी घटकर 9.71 प्रतिशत रही। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1063 रह गई है। कुल एक्टिव संक्रमितों में से सवाई माधोपुर ब्लॉक में 426, खंडार में 214, बौंली में 141, गंगापुर में 204 एवं बामनवास ब्लॉक में 78 पॉजिटिव एक्टिव संक्रमित है।

गुरुवार को पिछले चौबीस घंटे की रिपोर्ट के अनुसार सामान्य अस्पताल से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे हैं। इसी प्रकार जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार के लिए 148 बेड उपलब्ध है। अस्पताल में कोरोना के 96 मरीज भर्ती है। जबकि जिला अस्पताल में गुरुवार को 52 कोरोना वार्ड में न्यू एडमिशन के लिए खाली रहे । इसी प्रकार उप जिला अस्पताल गंगापुर के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता के अनुसार गुरूवार को उप जिला अस्पताल में उपलब्ध 70 बेड में से 46 बेड पर मरीज भर्ती है। शेष 24 बेड न्यू एडमिशन के लिए उपलब्ध है। उप जिला अस्पताल गंगापुर में गुरुवार को 12 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।

राजस्थान में कोरोना : संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम आने पर राजस्थान को राहत मिली हैं लेकिन चिंता की बात यह हैं कि संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। राज्य में 127 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में गुरुवार को टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है।

भारत में कोरोना : ठीक हुए 3.57 लाख मरीज, 4,208 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 3.57 लाख रहा। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 लाख की कमी आई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस 9 मई को थे। 11 दिन में यह घटकर 30.22 लाख रह गए हैं। यानी 12 दिनों में 7.19 एक्टिव केस कम हुए है। हांलाकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। गुरुवार को देश में 4,208 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# दौसा : हुई अब तक की सबसे कम सैंम्पलिंग, मिले 76 पाॅजिटिव, 86 प्रतिशत पर पहुंची रिकवरी दर

# टोंक : कम होते दिखाई दे रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 52 नए पॉजिटिव, 132 रिकवर

# बाड़मेर : दो दिन के बाद फिर बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, 301 नए पॉजिटिव, 2 रोगियों की मौत

# पाली : संक्रमितों के आंकड़े नियंत्रण में लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता, 200 नए मरीज और गई 10 की जान

# जोधपुर : सुखद आंकड़े! 601 नए संक्रमित और 2227 डिस्चार्ज, 16 की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com